ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: हर वर्ष की तरह इस वर्ष जगन्नाथ मंदिर खासमहल कमेटी की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कमेटी के चेयरमैन श्याम सुंदर स्वाइन ने कहा हर साल की भांति इस वर्ष भी जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा निकाली जाएगी ।जिसके पूर्व 11 जून को कलश यात्रा खासमहल स्थित जगन्नाथ मंदिर से गोलपहाड़ी स्थित शिव मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। जगन्नाथ मंदिर के सचिव टी के मिश्रा से 200 ₹ शुल्क देकर भोग कूपन प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने सभी माता बहनों से निवेदन किया है इस कलश यात्रा में अवश्य सम्मिलित हो एवं कलश के लिए कृपया 51रूपया देकर अपना रजिस्ट्रेशन मंदिर में आकर अवश्य करवा ले। इस मौके पर मंदिर कमेटी के डॉ राजू मोहंती शामिल होंगे।

रजिस्ट्रेशन शुल्क 51₹ मात्र

समय 8 सुबह बजे

स्थान जगन्नाथ मंदिर खासमहल

माताएं बहने पीले या लाल रंग की साड़ी पहन सकती है

कृपया काला रंग के वस्त्र ना पहनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *