बिहार: समस्तीपुर के मोरवा प्रखंड के लरुआ पंचायत में जन सुराज के यूथ क्लब की ओर से आयोजित यूथ क्लब चुनाव में काफी जोश दिखा। इतना ही नहीं व्हील चेयर पर दिव्यांग के साथ, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हजारों लोगों ने भागीदारी दर्ज कराई। मतदान करने के लिए काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे।
भीड़ में शामिल लोग ये बता रहे थे कि वे मौजूदा प्रदेश सरकार से नाखुश हैं। बिहार में सरकार बदलनी चाहिए, रोजगार मिलना चाहिए। प्रशांत किशोर से प्रेरित एक युवा ने कहा कि लालू का जंगल राज जब खत्म हुआ तो नीतीश से हमें काफी उम्मीदें थी। लेकिन, उन्होंने सिर्फ पार्टी बदलने के सिवा कुछ नहीं किया। यहां चुनाव लड़ने की ट्रेनिंग मिल रही है।
मतदान में शामिल संतोष ने कहा, वर्तमान सरकार में हमें न रोजगार मिला और न ही कुछ और। एमबीए किए हुए लोग बिजनेस भी नहीं शुरू कर पा रहे हैं। मैं जन सुराज से काफी प्रभावित हूं।
इस दौरान यूथ क्लब, जन सुराज आंबेडकर क्लब, जन सुराज कार्पूरी क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सोशल मीडिया मैनेजर और सचिव ने मतदान किया। चुने हुए 2 ब्लॉक को-ऑर्डिनेटरों ने अपनी बात रखी, जिसमें यूथ क्लब की भागीदारी पर चर्चा की।