मखदुमपुर: जल जमाव,लोगों की जान पर बन आई,4 को लगा करंट, रिटायर्ड रेलकर्मी की हालत गंभीर

Estimated read time 1 min read
Spread the love

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र मकदमपुर में जाम नाला और भी लोगों के घरों में पिछले 11 दिनों से घुसा गंदा पानी अब जानलेवा साबित होने लगा है। घर में घुसे पानी के बीच कुछ सामान घर से निकालने गए गणेश तांती नामक रिटायर्ड रेलकर्मी समय 4 लोगों को बैटरी की बिजली का झटका लगने की खबर है। इस बिजली के झटके में गणेश ताकि गंभीर रूप से घायल हैं। जबकि 3 लोगों को आंशिक झटका लगा है।

बताया जा रहा है कि आनन-फानन में गणेश तांती खासमहल अस्पताल ले जाया गया जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे एमजीएम भेजा गया है।

बता दें कि नाले में आई बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद विधायक और सांसद के प्रयास के बाद रेलवे ने जाम नाले की सफाई के लिए जेसीबी से पहले प्रयास किया लेकिन असफल हुआ। उसके बाद जिला उपायुक्त और एसडीओ के दौरे के बाद विचार विमर्श के बाद मोटर के द्वारा पानी निकासी का काम जारी है शनिवार को एक मोटर लगाया गया था जबकि रविवार को 5 मोटर चल रहे हैं इसके बावजूद पानी का स्तर बहुत धीरे धीरे कम हो रहा है। लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। कई घरों में नाले का गंदा पानी घुसा हुआ है। लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है।