वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जंगीपुर की टीम बनी वॉलीबॉल चैंपियन, मझिआंव को हराकर फाइनल में मारी बाजी
“खेल सिर्फ शारीरिक नहीं, भाईचारे का भी प्रतीक है” — रतन सिंह
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अहिपुरवा स्थित श्री शनि देव धर्मार्थ आश्रम वॉलीबॉल क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता सीजन-2 का समापन रविवार को रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से जंगीपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में मझिआंव को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में अहिपुरवा और बनसानी के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें बनसानी की टीम ने 18-25, 25-22 और 25-23 से जीत हासिल की।
- Advertisement -