वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जंगीपुर की टीम बनी वॉलीबॉल चैंपियन, मझिआंव को हराकर फाइनल में मारी बाजी

On: April 14, 2025 12:11 PM

---Advertisement---
“खेल सिर्फ शारीरिक नहीं, भाईचारे का भी प्रतीक है” — रतन सिंह
शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अहिपुरवा स्थित श्री शनि देव धर्मार्थ आश्रम वॉलीबॉल क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता सीजन-2 का समापन रविवार को रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से जंगीपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में मझिआंव को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
फाइनल मुकाबले में जंगीपुर ने मझिआंव को सीधे दो सेटों में 25-21 और 25-23 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जिसमें जंगीपुर की रणनीति और दमदार सर्व ने निर्णायक भूमिका निभाई।
क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल का रोमांच:
प्रतियोगिता के दूसरे दिन का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला नगर वॉलीबॉल कमिटी और मझिआंव के बीच खेला गया। मझिआंव ने कड़े संघर्ष में तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में (24-26, 25-22, 25-23) से जीत दर्ज की।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में अहिपुरवा और बनसानी के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें बनसानी की टीम ने 18-25, 25-22 और 25-23 से जीत हासिल की।
सेमीफाइनल मुकाबलों में जंगीपुर ने नगर कमिटी को 25-17, 25-21 से हराया, वहीं मझिआंव ने बनसानी को कड़े संघर्ष में पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
सम्मान और पुरस्कार वितरण:
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि अमरनाथ पांडेय एवं राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच अरुण तिवारी ने विजेता जंगीपुर टीम को शील्ड कप, मेडल और ₹7100 की नगद राशि, जबकि उपविजेता मझिआंव टीम को ₹4100 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, गांवों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो उन्हें अवसर देने की। ऐसे आयोजन निश्चित ही खिलाड़ियों को निखारने का कार्य करते हैं।
राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच अरुण तिवारी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, खेल केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, अनुशासन और भाईचारे का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देते हैं, जहां से खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं।
मैच में रेफरी की भूमिका सतीश कुमार, अनुराग गिरी व कलिंदर पटेल ने किया। लाइन मैन विवेक पासवान व अमन सिंह तथा स्कोरर की भूमिका सूरज पासवान ने निभाई।
मौके पर टूर्नामेंट के आयोजन समिति के अध्यक्ष गुलाब पासवान, सचिव अशोक चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह बोल बम, कोषाध्यक्ष चंदन मेहता, सुभाष पासवान, खखनू पासवान, राकेश कुमार रजक, अरुण गहलोत,पंडित भोला उपाध्याय,पंडित नंदकिशोर दास, बीरेंद्र उरांव, शिवेंदु चतुर्वेदी, कलिंदर पटेल, राजेश रजक,जयकुमार पासवान, मनीष कुमार, पंकज पांडे,यश देव,अभिजीत देव,सौरभ सिंह,रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन आशुतोष सिंह ने किया।