झारखंड फिर शर्मसार!नाबालिग अगवा, सामूहिक रेप,वीडियो बना मारपीट,वीडियो वायरल की धमकी,आरोपी फरार
रांची: प्रदेश एक बार फिर से शर्मसार हो गया है। राजधानी रांची के रांची के रातू थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां 12 साल की नाबालिग बच्ची को अगवा कर उसके साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा आरोपियों ने बच्ची के साथ मारपीट की है और उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी है।पीड़िता के पिता की शिकायत पर रातू पुलिस ने जामुनटोली निवासी सागर उरांव और दीपक उरांव के खिलाफ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापामारी शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि पीड़िता अपनी भाभी के साथ रात 8 बजे एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। खाना खाने के बाद भाभी घर लौट गई, लेकिन बच्ची नाच-गान में व्यस्त रही। रात 11 बजे वह अकेले घर जाने लगी, तभी सागर और दीपक ने उसे जबरन बाइक पर बैठाया और डंडई-हेहल मार्ग पर जामुनटोली के एक सुनसान एस्बेस्टस मकान में ले गए। जहां दुष्कर्म मारपीट और उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे दी है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपनी भाभी के साथ रात 8 बजे एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। खाना खाने के बाद भाभी घर लौट गई, लेकिन बच्ची नाच-गान में व्यस्त रही। रात 11 बजे वह अकेले घर जाने लगी, तभी सागर और दीपक ने उसे जबरन बाइक पर बैठाया और जामुनटोली के एक सुनसान एस्बेस्टस मकान में ले गए। उसके बाद से आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
- Advertisement -