झारखंड: सिपाही बहाली ‘मौत की दौड़’ बंद! अब सिर्फ 6 मिनट में
रांची: झारखंड में पुलिस, होमगार्ड, उत्पाद सिपाही और जेल कक्षपाल की बहाली में दौड़ पर उठे सवाल और मौतों के बाद झारखंड सरकार गंभीर हो गई। हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इससे राज्य के वैसे युवाओं को फायदा मिलेगा, जो सिपाही बनना चाहते हैं. पिछले दिनों उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ में 12 प्रतिभागियों की मौत को देखते हुए पुलिस, उत्पाद सिपाही, कक्षपाल, होमगार्ड आदि सभी तरह की बहाली परीक्षा में दौड़ की सीमा कम कर दी गयी है.अब प्रतिभागियों को 60 मिनट में 10 किलोमीटर नहीं, बल्कि छह मिनट में पुरुषों को 1600 मीटर (एक मील) और महिलाओं को 10 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी.
31 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर
- Advertisement -