Jharkhand TET Notification: झारखंड टीईटी के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से शुरू होगा आवेदन

On: July 20, 2024 9:17 AM

---Advertisement---
Jharkhand TET Notification: झारखंड टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जो उम्मीदवार बीएड डीएलएड कर चुके हैं वे जेटीईटी परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू होगी। आवेदन झारखंड जैक की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन जमा किए जाएंगे। जैक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 23 जुलाई से 22 अगस्त तक आवेदन जमा किए जाएंगे। जारी विज्ञप्ति के अनुसार कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होंगी। शिक्षक पात्रता परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा ढाई घंटे तक चलेगी। सभी विषयों के प्रश्न ऑब्जेक्टिव और बहुविकल्पीय होंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। गौरतलब है कि राज्य में करीब आठ साल बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी।
जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 700 रुपये से लेकर 1300 रुपये तक शुल्क देना होगा। जनरल कैटगरी, ओबीसी, ईब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1300 रु देना होगा। अनसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों को 700-700 रुपये आदिम जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये का शुल्क लगेगा। वहीं अगर प्राइमरी अप प्राइमरी रि-टेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जनरल, ओबीसी, ईब्लयूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1500-1500 रु देने होंगे। वहीं एससी, एसटी दिव्यांग कोटि के उम्मीदवारों को 800-800 रु देने होंगे। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
शिक्षक पात्रता परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 अंक लाना होगा। इसके अलावा हर पेपर में उन्हें कम से कम 40 अंक होने अनिवार्य हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आदिम जनजाति और दिव्यांग कोटे के अभ्यर्थियों को हर पेपर में कम से कम 30-30 अंक और ओवरऑल 50-50 अंक लाने होंगे। इनके अलावा अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को हर पेपर में न्यूनतम 35-35 अंक और ओवरऑल कम से कम 55-55 अंक लाने होंगे।