---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत

On: September 3, 2025 10:11 AM
---Advertisement---

रतन सिंह ने अनुशासन और कार्यकुशलता के साथ उत्कृष्ट सेवाएँ दी हैं, जिनकी मिसाल हमेशा याद रखी जाएगी : एसडीपीओ

झारखंड वार्ता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): श्री बंशीधर नगर पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह के स्थानांतरण पर मंगलवार को पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही नवपदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आजाद का स्वागत भी धूमधाम से किया गया।

विदाई समारोह में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने रतन कुमार सिंह को बुके, शॉल और उपहार भेंटकर सम्मानित किया। वहीं, नवपदस्थापित इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आजाद का भी शॉल और बुके देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर अंचल के अंतर्गत आने वाले सभी थाना प्रभारियों ने संयुक्त रूप से रतन कुमार सिंह को श्री बंशीधर जी की तस्वीर भेंट की। साथ ही पदाधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से भी उन्हें बुके और उपहार देकर भावभीनी विदाई दी।

मौके पर एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि रतन कुमार सिंह एक अनुशासित, कर्मठ और संवेदनशील अधिकारी रहे हैं। उन्होंने हमेशा टीम भावना के साथ कार्य किया और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। इनके कार्यकाल की मिसाल लंबे समय तक दी जाती रहेगी। हमें पूरा विश्वास है कि अपने नए कार्यस्थल पर भी वे इसी निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनता की सेवा करेंगे।

एसडीपीओ ने नवपदस्थापित इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आजाद से अपेक्षा जताई गई कि वे क्षेत्र की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करेंगे तथा जनता से बेहतर तालमेल बनाकर कार्य करेंगे।

स्थानांतरण के बाद रतन सिंह ने कहा कि श्री बंशीधर नगर में कार्य करते हुए जो सहयोग मुझे आम जनता, सहकर्मियों और प्रशासन से मिला, वह अविस्मरणीय है। यह मेरे जीवन का अमूल्य अनुभव रहा। यहाँ की जनता ने हमेशा मुझे सहयोग और सम्मान दिया। मैं इस क्षेत्र से भावनात्मक रूप से जुड़ गया हूँ और इसकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी।

समारोह में श्री बंशीधर नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी, धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत, विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, रमना थाने के प्रभारी थाना प्रभारी आशीष जायसवाल, सअनि अनुज कुमार सिंह, संजय पासवान, कौशल दूबे, महमूद आलम सीनियर समेत कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now