संवाददाता अमित दत्ता
बुंडू: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के तमाड़ के दर्जनों गांव में झामुमो प्रत्याशी विकास कुमार मुंडा ने दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने आमलेश, बुरुडीह, बोधडीह, आचूडीह, सारजमडीह, बारलंगा, महुवाडीह, मणिकाडीह, बीरडीह, जोजोडीह, दूपुडीह और हड़मलोहर जैसे गांवों का दौरा कर स्थानीय निवासियों से मुलाकात की। जनसंपर्क अभियान के तहत, विकास कुमार मुंडा ने जनता की समस्याओं को सुना और उन्हें सुलझाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने लोगों को बताया कि किस तरह उनके सतत प्रयासों और जन सहयोग से पिछले कुछ वर्षों में क्षेत्र में बुनियादी ढांचागत विकास हुआ है,जैसे सड़क, बिजली, और पेयजल सुविधाओं में सुधार। साथ ही, रोजगार के नए अवसर पैदा करने, शिक्षाऔर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु भी उनकी प्राथमिकता जारी रहेगी।उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा,हेमन्त सरकार ने अपने कार्यकाल में झारखंड के विकास की नई मिसाल कायम की है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें पुनः मुख्यमंत्री बनाएं, ताकि राज्य का यह विकास अभियान निरंतर जारी रहे और हर नागरिक का जीवन स्तर सुधर सके।
