ट्रेन से वेल्लोर से रांची आ रहे झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी की तबीयत बिगड़ी,उड़ीसा के अस्पताल में भर्ती, चिंताजनक

Estimated read time 0 min read
Spread the love

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और विधायक स्टीफन मरांडी की ट्रेन में सफर के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर है। जिसके कारण बलांगीर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतार कर पहले एंबुलेंस के माध्यम से बलांगीर के भीम भोई मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।एक विशेष चिकित्सा दल ने उनका वहां इलाज शुरू किया।जहां, उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा था, जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे के इलाज लिए संबलपुर के बुर्ला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

खबर है कि उनके साथ उनकी बेटी भी सफर कर रही थी। वे हैदराबाद दरभंगा ट्रेन में सफर कर रहे थे।