जमशेदपुर :- दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधियों के द्वारा मुरी सहायक मंडल अभियंता से मिलने के बाद मुरी रेलवे कॉलोनी में पानी की नियमित सप्लाई पुनः शुरू हुई। ज्ञात रहे कि मुरी रेलवे कॉलोनी और आसपास के इलाकों में पिछले 3 दिनों से पानी की समुचित रूप से सप्लाई नहीं हो पा रही थी, जब कारण जानने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधि ने सहायक मंडल अभियंता मुरी के कार्यालय गए तो बताया गया स्वर्णरेखा नदी में पानी का जलस्तर काफी कम हो गया है जिससे पानी सप्लाई की समस्या उत्पन्न हो गई है।
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस व सहायक मंडल अभियंता मुरी के द्वारा फ़ौरी तौर पर राहत पहुंचाने के लिए लोगों को टैंकर की सहायता से पानी पहुंचाने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई तथा आज उन टैंकरों की संख्या बढ़ाकर 5 की संख्या में कर दी गई ताकि रेलवे कर्मचारियों को पानी की किल्लत मे राहत महसूस हो,साथ ही आज दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस को यह आश्वासन दिया गया है कि पहले की तरह आज शाम तक पानी सप्लाई समुचित और नियमित रूप से कर दी जाएगी, क्योंकि स्वर्णरेखा नदी में पानी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है, और लोगों से जल का समुचित इस्तेमाल करने का आह्वान किया गया है। हर जल की बूंद को बचाने की कोशिश करने की अपील की गई है, क्योंकि जल ही जीवन है। वहीं पानी आपूर्ति की खबर सुनने पर रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारी राहत महसूस कर रहे हैं।
इतनी भीषण गर्मी में जल का बन्द हो जाना जोकि जीवन का अटूट हिस्सा है इसके बिना जीवन संभव नहीं है वह आखिरकार पिछले 3 दिनों की कड़ी मेहनत व मशक्त के बाद समुचित रूप से संचालन हो सकेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस हमेशा लोगों की भलाई के लिए आम जनमानस के मुद्दे को प्रशासन के समक्ष उठाते रहता है और आगे भी ऐसी हर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी ताके रेलवे के कर्मचारियों को हर संभव सुविधा समय के साथ मिलती रहे।