गढ़वा: गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित उत्सव गार्डेन में ए आई एस एम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (AISMJWA) द्वारा पत्रकार मिलन सह सम्मान समारोह एवं सकारात्मक पत्रकारिता व दायित्व विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जायसवाल, प्रदेश सचिव प्रविंद कुमार पांडेय,रांची प्रमंडल अध्यक्ष दिनेश बनर्जी, प्रमंडल महासचिव सत्यम जायसवाल, गढ़वा ग्रामीण जिलाध्यक्ष अनूप सिंह,ग्रामीण महासचिव अमित कुमार मेहता, समाजसेवी अनूप कुमार दुबे,मनोज दुबे द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के ग्रामीण जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ए आई एस एम जे डब्लू ए के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र जायसवाल ने कहा कि आज के समय में पत्रकारों के ऊपर समाज का बड़ा दायित्व है। इसलिए सकारात्मक पत्रकारिता करें। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया पत्रकार हित में हमेशा ही सरकार से लड़ाई लड़ रहे हैं और इस बारे में माननीय न्यायालय में भी जनहित याचिका दायर करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर जो आये दिन हमले हो रहे हैं उसका मुख्य कारण है एक पक्षीय पत्रकारिता। आरोप प्रत्यारोप में दोनों पक्षों का बयान शामिल करें।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों में एकता आवश्यक है। आज के समय में पत्रकार हित में न तो सरकार का ध्यान है और न किसी सांसद, विधायक पत्रकारों का भला करना चाहते हैं। यहां तक कि पत्रकार के विरोध में षडयंत्र कर उन्हें फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। हेमंत सरकार ने पत्रकार बीमा योजना एवं पत्रकार सुरक्षा योजना लागू करने का आस्वासन दिया था, लेकिन इस पर कोई सार्थक पहल नहीं की गई और यह केवल भाषणबाजी तक ही सीमित रह गई। वक्ताओं ने सभी पत्रकारों (चाहे वे किसी भी संघ के बैनर तले हों)को एकता के सूत्र में बंधकर पत्रकार हित के बारे में कार्यक्रम चलाकर एक होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष द्वारा न्यूज11चैनल के जिला ब्यूरो अरुण कुमार यादव को ए आई एस एम जे डब्लू ए का शहरी जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार पांडेय,दिनेश बनर्जी, समाजसेवी अनूप कुमार दुबे उर्फ मीनू दुबे आदि अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि उपस्थित पत्रकारों को डायरी और कलम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रमंडलीय महासचिव सत्यम जायसवाल द्वारा किया गया।
मौके पर पत्रकार अजीत कुमार रंजन, राजीव कमलापुरी, नवनीत कमलापुरी, लवकुश पांडेय, चंद्रशेखर तिवारी, पिंटू कुमार, आकाशदीप कुमार, अमित वर्मा, अमित मेहता, रवि कुमार, दिनेश गुप्ता, रोहित रंजन, शुभम जायसवाल, राहुल जायसवाल सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।