ख़बर को शेयर करें।

उत्तरप्रदेश: कानपुर कमिश्नरेट में तैनात एसीपी मोहसिन खान पर आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की एक पीएचडी छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने शादीशुदा होते हुए झूठे वादे किए और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। घटना ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी एसीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं और उन्हें तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है। इस केस की जांच के लिए एक SIT बनाई गई है।

जानकारी के मुताबिक, ACP मोहसिन खान पुलिस कमिश्नरेट से स्पेशल परमिशन लेकर आईआईटी कानपुर में PHD कर रहे थे। इस दौरान उनकी मुलाकात 26 साल की एक लड़की से हुई। इस बीच दोनों के बीच नजदीकियां बढ गईं। 26 वर्षीय पीएचडी छात्रा ने दावा किया है कि मोहसिन ने खुद को अविवाहित बताकर उससे नजदीकियां बढ़ाईं और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। छात्रा का कहना है कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो मोहसिन ने अपने पद और रुतबे का इस्तेमाल कर उसे टालने की कोशिश की। इसी दौरान छात्रा को यह चौंकाने वाली सच्चाई पता चली कि मोहसिन पहले से शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। ऐसे में छात्रा ने अपने शिक्षकों और वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद आईआईटी प्रबंधन की पहल पर पुलिस ने कैंपस में पहुंचकर छात्रा का बयान दर्ज किया।

छात्रा ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण सबूत सौंपे हैं, जिनमें व्हाट्सएप चैट, वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट, और IIT परिसर में ACP की एंट्री के साक्ष्य शामिल हैं। इस मामले में कल्याणपुर थाने में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने ACP को लखनऊ हेडक्वार्टर अटैच कर दिया है और महिला एडीसीपी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है।

वहीं, एसीपी मोहसिन खान का कहना है कि छात्रा उन पर झूठे आरोप लगा रही है। वह मानसिक रूप से बीमार है। उसका इलाज भी चल रहा है। वह विभाग से अनुमति लेकर सिर्फ आईआईटी कानपुर में पढ़ाई कर रही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने कहा कि FIR दर्ज कर ली गई है और SIT जांच में जुट गई है। पुलिस ने IIT के गार्ड और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में मिलने वाले सभी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।