अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना ने फेंके पत्थर और टायर; कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

On: April 27, 2025 12:19 PM

---Advertisement---
अलीगढ़: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला हुआ है। करणी सेना और क्षत्रीय महासभा ने सपा नेता के काफिले पर पत्थर और टायर फेंकें। टायर फेंकने से काफिले की गाड़ियों आपस में भिड़ गईं। इस हादसे में किसी को गंभीर चोट तो नहीं लगी, लेकिन कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
दरअसल, रामजीलाल सुमन ने हाल ही में राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था, जिससे करणी सेना और अन्य हिंदू संगठनों में गुस्से का माहौल है। इस पूरी घटना के बाद अलीगढ़ पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए सपा सांसद को सुरक्षा प्रदान की और उन्हें अलीगढ़ सीमा से बाहर हाथरस सीमा तक सुरक्षित छोड़ा।
वहीं इस हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा, “ये टोल है और हमें पुलिस प्रशासन ने रोक दिया, मामला बहुत गंभीर है। बुलंदशहर में दलितों के उत्पीड़न की 6 घटनाएं हुई है. इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में एक बाढ़ सी आई हुई है। उनकी(दलित परिवार) नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, उनकी बारात रोकी जा रही है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी जा रही है।”
बता दें कि राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद सपा सांसद के खिलाफ गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा स्थित रामजीलाल सुमन के आवास पर भी जमकर प्रदर्शन किया था और तोड़फोड़ की थी।
फिलहाल अलीगढ़ पुलिस ने मामले में सतर्कता बढ़ा दी है। टोल प्लाजा और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा कोई अनहोनी न हो। पुलिस प्रदर्शनकारियों की पहचान करने और उन पर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।
हमले के बाद करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि रामजी लाल सुमन हमारे महापुरुषों का अपमान किया है। दुर्गेश सिंह ने कहा, ‘अगर यह हमला गलत है तो वह जिस तरह से बोल रहे हैं क्या वह सही है? रामजी लाल जिस तरह से हमारे महापुरुषों के लिए भाषा का इस्तेमाल किया है वह माफी मांग लें। जब तक राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर राम जी लाल सुमन माफी नहीं मांगते हैं, इसी तरह से हमले जारी रहेंगे।