---Advertisement---

अलीगढ़ में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना ने फेंके पत्थर और टायर; कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

On: April 27, 2025 12:19 PM
---Advertisement---

अलीगढ़: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला हुआ है। करणी सेना और क्षत्रीय महासभा ने सपा नेता के काफिले पर पत्थर और टायर फेंकें। टायर फेंकने से काफिले की गाड़ियों आपस में भिड़ गईं। इस हादसे में किसी को गंभीर चोट तो नहीं लगी, लेकिन कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

दरअसल, रामजीलाल सुमन ने हाल ही में राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया था, जिससे करणी सेना और अन्य हिंदू संगठनों में गुस्से का माहौल है। इस पूरी घटना के बाद अलीगढ़ पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए सपा सांसद को सुरक्षा प्रदान की और उन्हें अलीगढ़ सीमा से बाहर हाथरस सीमा तक सुरक्षित छोड़ा

वहीं इस हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा, “ये टोल है और हमें पुलिस प्रशासन ने रोक दिया, मामला बहुत गंभीर है। बुलंदशहर में दलितों के उत्पीड़न की 6 घटनाएं हुई है. इस समय पूरे उत्तर प्रदेश में एक बाढ़ सी आई हुई है। उनकी(दलित परिवार) नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, उनकी बारात रोकी जा रही है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी जा रही है।”

बता दें कि राणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद सपा सांसद के खिलाफ गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा स्थित रामजीलाल सुमन के आवास पर भी जमकर प्रदर्शन किया था और तोड़फोड़ की थी।

फिलहाल अलीगढ़ पुलिस ने मामले में सतर्कता बढ़ा दी है। टोल प्लाजा और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि दोबारा कोई अनहोनी न हो। पुलिस प्रदर्शनकारियों की पहचान करने और उन पर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।

हमले के बाद करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि रामजी लाल सुमन हमारे महापुरुषों का अपमान किया है। दुर्गेश सिंह ने कहा, ‘अगर यह हमला गलत है तो वह जिस तरह से बोल रहे हैं क्या वह सही है? रामजी लाल जिस तरह से हमारे महापुरुषों के लिए भाषा का इस्तेमाल किया है वह माफी मांग लें। जब तक राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर राम जी लाल सुमन माफी नहीं मांगते हैं, इसी तरह से हमले जारी रहेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

ग्रेटर नोएडा: मां ने बेटे संग 13वीं मंजिल से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में बताई ये वजह

लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला: टेकऑफ के बाद नहीं उड़ी फ्लाइट; पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक; डिंपल यादव सहित 151 यात्री थे सवार

कानपुर: 13 और 8 साल के लड़कों ने किया 6 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, चॉकलेट का लालच देकर ले गए थे साथ

शोहदे ने पेट्रोल डालकर महिला को जिंदा जलाया, खुद स्कूटी चलाकर पहुंची डॉक्टर के पास; इलाज के दौरान मौत

महिला ने नवजात को फ्रीजर में डाला, बाल-बाल बची जान; जांच में सामने आई हैरान करने वाली वजह

चारपाई पर सो रहे ढाई महीने के बच्चे को उठा ले गया बंदर; पानी से भरे ड्रम में फेंका; मौत