जमशेदपुर:उत्तरी कीताडीह पंचायत भवन में कीताडीह ग्राम सभा की आवश्यक बैठक बुलाई गई थी 9 अगस्त आदिवासी दिवस वृहद पैमाने पर मनाने को लेकर यह बैठक ईंधन कंडुलना की अध्यक्षता में की गई ।जो ग्राम सभा के सचिव भी हैं।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा अपने पूर्वजों और शहीदों को याद कर जल जंगल जमीन की रक्षा करने हेतु यह दिवस मनाया जाता है इस बैठक में ईंधन टोपनो के द्वारा समारोह में जो भी स्टेज और पंडाल का खर्च आएगा वह सारा खर्च ग्राम सभा के कोषाध्यक्ष ईंधन टोपनो के द्वारा किया जाएगा ग्राम सभा के सदस्य विक्की कंडर के द्वारा जो भी पुरस्कार वितरण होगा वह सारा खर्च उसके द्वारा किया जाएगा यह समारोह कीताडीह ग्राम सभा में ही होगा।
आज के इस बैठक में ईंधन टोपनो मनोज मुर्मू संजय बरला डेनियल शशि कुजूर खेला सोरेन दुर्जन लोहार सुंदर सोरेन दुर्गा मुर्मू बबलू जमुदा राम हेंब्रम मनोज गोप जादू मुर्मू अमरदीप मोनिका बोदरा जोगिंदर राव रोशन बोदरा करणी हेंब्रम शबनम पूर्ति सरस्वती और salgi baskey आदि उपस्थित थे इस बैठक का धन्यवाद ज्ञापन khelaसोरेन के द्वारा किया गया