पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव 13वीं बार निर्विरोध पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब उन्हें 5 जुलाई को राजद की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में निर्वाचन पत्र सौंपा जाएगा।
निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने बताया कि लालू प्रसाद यादव 13वीं बार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। मंगलवार को नाम वापस लेने का समय दोपहर 3:00 बजे तक का था। नामांकन दाखिल करने वाले वे एकमात्र उम्मीदवार थे। उन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया जिसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने लालू यादव को निर्वाचित घोषित कर दिया।
लालू प्रसाद ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। 1997 में तत्कालीन जनता दल में विभाजन के बाद पार्टी के गठन के बाद से ही वे शीर्ष पद पर बने हुए हैं।