---Advertisement---

दिल्ली में बड़ा हादसा, मूसलाधार बारिश से गिरी घर की दीवार; 8 लोगों की मौत

On: August 9, 2025 4:34 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बीच राजधानी के जैतपुर इलाके में एक इमारत की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे के बाद कुल 8 लोगों को बाहर निकाला गया था, जिनमें से 8 की मौत हो गई है। घटनास्थल पर अब भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

दीवार गिरने की यह घटना सुबह साढ़े 9 बजे के आसपास हुई और आठ लोग इसके नीचे दब गए। मलबे के नीचे दबे लोग बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मृतकों की पहचान शबीबुल (30), रबीबुल (30), मुत्तु अली (45), रूबीना (25), डॉली (25), रुखसाना (6) और हसीना (7) के रूप में हुई है। सात की मौत के बाद एक घायल बच्चे हाशिबुल का अस्पताल में इलाज चल रहा था। उसने भी दम तोड़ दिया है। ये सभी कूड़ा बीनने का काम करते थे और मूल रूप से पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के रहने वाले हैं। प्लॉट के अंदर दीवार के पास कुछ लोगों ने झुग्गी बना रखी थी। इन्हीं झुग्गियों में सो रहे लोगों के ऊपर दीवार का मलबा गिर गया।

जानकारी के अनुसार हरिनगर गांव में एक खाली प्लॉट के किनारे कुछ परिवारों ने अस्थायी झुग्गियां बना रखी थीं। तेज बारिश के चलते प्लॉट की बाउंड्री वॉल अचानक गिर गई और सीधे झुग्गियों पर आ गिरी। दीवार के नीचे दबे सभी आठ लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाउंड्री वॉल काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी थी, बावजूद इसके कोई मरम्मत नहीं करवाई गई। लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। दिल्ली सरकार ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की बात कही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now