---Advertisement---

ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख आज, फर्जी संदेशों से रहें सावधान

On: September 15, 2025 12:18 PM
---Advertisement---

ITR Return 2025: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 तय की गई है। वित्त वर्ष 2024-25 और असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए करदाताओं को इसी तारीख तक अपना रिटर्न भरना होगा। सरकार ने अब तक इस डेडलाइन को आगे बढ़ाने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।

अगर आप 15 सितंबर तक रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं, तो आपको Belated Return भरना पड़ेगा। आयकर विभाग के नियमों के मुताबिक आय ₹5 लाख से अधिक होने पर लेट फाइलिंग पर ₹5,000 तक और ₹5 लाख से कम आय वालों के लिए ₹1,000 तक पेनल्टी लग सकती है। यह जुर्माना आयकर अधिनियम की धारा 234F के तहत रिटर्न भरते समय ही देना होगा।

लेट फाइलिंग से सिर्फ पेनल्टी ही नहीं, बल्कि रिफंड में देरी, ब्याज का नुकसान और आडिट की संभावना भी बढ़ सकती है। लगातार रिटर्न न भरने पर भविष्य में लोन या वीजा जैसी सुविधाएं लेने में भी परेशानी आ सकती है।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक फर्जी संदेश तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आईटीआर भरने की डेडलाइन 30 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। आयकर विभाग ने इसे पूरी तरह झूठा बताया है और करदाताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2025 ही है और इस तरह की खबरों पर भरोसा न करें।

विभाग ने यह भी कहा है कि किसी भी समस्या या तकनीकी दिक्कत के समाधान के लिए हेल्पडेस्क 24×7 काम कर रहा है। करदाता फोन कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स और आधिकारिक ट्विटर/एक्स हैंडल के जरिए सहायता ले सकते हैं।

रिटर्न भरने की प्रक्रिया सरल है – करदाता को अपने पैन नंबर और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा, संबंधित असेसमेंट ईयर चुनना होगा, सही ITR फॉर्म भरना होगा और बकाया कर का भुगतान करने के बाद रिटर्न सबमिट करना होगा। दाखिल करने के 30 दिनों के भीतर ई-सत्यापन करना अनिवार्य है, वरना रिटर्न अमान्य हो जाएगा।

हालांकि, देर से दाखिल किए गए या संशोधित रिटर्न (Revised Return) 31 दिसंबर 2025 तक दाखिल किए जा सकते हैं, जबकि अद्यतन रिटर्न (ITR-U) 31 मार्च 2030 तक भरे जा सकेंगे।

विभाग के मुताबिक 13 सितंबर तक 6 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं। यह पिछले साल की तुलना में ज्यादा है और बढ़ते कर अनुपालन का संकेत देता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now