---Advertisement---

लातेहार पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, हथियार के साथ टीएसपीसी के 3 उग्रवादी अरेस्ट

On: October 14, 2025 8:07 PM
---Advertisement---

लातेहार: जिले की बालूमाथ पुलिस को मंगलवार को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने टीएसपीसी (तृतीय समन्वित प्रतिबंध समिति) संगठन से जुड़े तीन सक्रिय उग्रवादियों को धर दबोचा है। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, मोबाइल फोन और वसूली से जुड़ी डायरी भी जब्त की गई है।

एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना थी कि रांची की ओर से मैक्लुस्कीगंज मार्ग होते हुए एक काले रंग की कार में टीएसपीसी के उग्रवादी हथियार लेकर बालूमाथ क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मुरपा पुलिस पिकेट के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई।

जांच में तीनों सवारों की पहचान टीएसपीसी संगठन एवं प्रताप गिरोह के सक्रिय सदस्यों के रूप में हुई। गिरफ्तार उग्रवादियों में प्रताप गंझू (जानी गांव, कुम्हीयागढ़ टोला, थाना हेरहंज, जिला लातेहार), संतोष गंझू और अशोक गंझू (दोनों तरवा गांव, थाना पिपरवार, जिला चतरा) शामिल हैं।

तलाशी के दौरान पुलिस ने दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, 40 जिंदा कारतूस, 12 मोबाइल फोन, 5 वाई-फाई राउटर, 31 टीएसपीसी संगठन के पर्चे, एक कार, कोयला कारोबारियों के मोबाइल नंबर, वसूली से जुड़ी डायरी और चार नोटबुक बरामद की हैं।

एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी प्रताप गंझू पहले भी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। वह बालूमाथ निवासी झामुमो नेता दिलशेर खान हत्याकांड का आरोपी रह चुका है। उस पर कई अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर नक्सली नेटवर्क और संभावित साजिश की जानकारी जुटा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now