---Advertisement---

लियोनेल मेसी को मिला रॉयल तोहफा, अनंत अंबानी ने भेंट की ₹10.91 करोड़ की अल्ट्रा-रेयर घड़ी

On: December 17, 2025 11:05 PM
---Advertisement---

Lionel Messi GOAT Tour: महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी की भारत यात्रा के दौरान एक ऐसा पल सामने आया, जिसने खेल, लग्ज़री और भारतीय मेहमाननवाज़ी, तीनों को एक साथ सुर्खियों में ला दिया। उद्योगपति अनंत अंबानी ने मेसी को करीब ₹10.91 करोड़ (लगभग USD 1.2 मिलियन) मूल्य की बेहद दुर्लभ Richard Mille RM 003-V2 GMT Tourbillon ‘Asia Edition’ घड़ी उपहार में दी।

सिर्फ 12 पीस, दुनिया की सबसे खास घड़ियों में शामिल

यह घड़ी किसी आम लग्ज़री वॉच में शुमार नहीं है। दुनियाभर में केवल 12 पीस में बनी इस लिमिटेड-एडिशन घड़ी को वॉच कलेक्टर्स के बीच बेहद प्रतिष्ठित माना जाता है। ब्लैक कार्बन केस, स्केलेटन डायल और हाई-एंड इंजीनियरिंग इसे तकनीकी और विज़ुअल, दोनों स्तर पर खास बनाते हैं। घड़ी में मौजूद GMT (डुअल टाइम-ज़ोन) फ़ीचर और टूरबिलन मैकेनिज़्म इसे अल्ट्रा-लक्ज़री कैटेगरी में एक अलग पहचान देते हैं।

वंतारा दौरे के दौरान दिखी घड़ी की झलक

यह खास पल तब सामने आया जब लियोनेल मेसी भारत में वंतारा वन्यजीव संरक्षण केंद्र के दौरे पर पहुंचे। शुरुआत में मेसी के हाथ में कोई घड़ी नहीं दिखी, लेकिन दौरे के दौरान ही वे उसी प्रतिष्ठित Richard Mille घड़ी को पहने नजर आए, जिसे अनंत अंबानी ने उन्हें भेंट किया था। वंतारा, जिसे अनंत अंबानी ने स्थापित किया है, देश के प्रमुख वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्रों में से एक है और यह दौरा मेसी के लिए भी खास अनुभव रहा।

अनंत अंबानी की घड़ी भी बनी चर्चा का विषय

इस मुलाकात में केवल मेसी की घड़ी ही नहीं, बल्कि खुद अनंत अंबानी की कलाई पर सजी घड़ी ने भी सबका ध्यान खींचा। उन्होंने Richard Mille RM 056 Sapphire Tourbillon पहनी थी, जिसकी कीमत करीब ₹45.59 करोड़ बताई जा रही है। पूरी तरह सैफायर क्रिस्टल से बनी इस घड़ी का उत्पादन भी बेहद सीमित है और इसे दुनिया की सबसे एक्सक्लूसिव टाइमपीस में गिना जाता है। मेसी का वंतारा दौरा केवल महंगी घड़ियों तक सीमित नहीं रहा। उनका स्वागत भारतीय संस्कृति की पारंपरिक गरिमा के साथ किया गया।

खेल, संरक्षण और लग्ज़री का अनूठा संगम

लियोनेल मेसी की यह भारत यात्रा न सिर्फ फुटबॉल प्रेमियों के लिए यादगार बनी, बल्कि इसमें वन्यजीव संरक्षण, सांस्कृतिक विरासत और अल्ट्रा-लक्ज़री लाइफस्टाइल का अनूठा संगम भी देखने को मिला। अनंत अंबानी द्वारा दिया गया यह खास उपहार अब मेसी की भारत यात्रा की सबसे चर्चित यादों में शामिल हो चुका है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now