Lionel Messi: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मेसी इस साल के अंत में भारत का दौरा कर सकते हैं। लियोनल मेसी लगभग 14 साल के लंबे इंतजार के बाद से भारत आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 13 से 15 दिसंबर तक भारत में रहेंगे और कुल तीन जगह का दौरा करेंगे। आपको बता दें कि लियोनल मेसी 14 दिसंबर को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का दौरा करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली और कोलकाता का भी दौरा करेंगे। मेसी ने 2011 में भारत का दौरा किया था। अब वे 14 साल बाद फिर से भारत आ रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो लियोनेल मेसी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 7 खिलाड़ियों का एक क्रिकेट मैच खेलेंगे। इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शरीक होंगे। वानखेड़े स्टेडियम के बाद से लियोनल मेसी कोलकाता जाएंगे। जहां उनको ईडन गार्डन में पश्चिम बंगाल की चीफ मीनिस्टर ममता बनर्जी के हाथों से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान मेसी बच्चों के लिए एक फुटबॉल वर्कशॉप भी आयोजित करवाएंगे और साथ ही वो फुटबॉल क्लिनिक को भी लॉन्च करेंगे। उनके सम्मान में ‘Goat Cup’ टूर्नामेंट का भी आयोजन होगा।