यूपी: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुज सिंह को बाइक सवार तीन अपराधियों ने घेर कर गोली मार दी। जिससे हड़कंप मच गया है घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरानी चुनावी रंजिश में अनुज सिंह को गोली मारी गई है। अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी।
बताया जाता है कि घटना के वक्त अनुज सिंह दोस्तों के साथ टहल रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार अपराधी पीछे से आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
एसएसपी हेमराज मीणा ने मामले की जांच के लिए पांच टीमें बनाई है।