उज्जैन:- बसंत पंचमी के अवसर पर आज बुधवार सुबह 4 बजे महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान महाकाल का मां सरस्वती के रूप में मनोहारी श्रृंगार किया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन किए।
परम्परा के अनुसार मंदिर के कपाट खुलते ही पुजारियों ने बाबा महाकाल को जल से स्नान कराया। इसके बाद दूध, दही, शहद, घी, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया गया। बुधवार को बसंत पंचमी होने के कारण बाबा महाकाल पर सरसों के पीले पुष्प अर्पित कर फल और मिष्ठान से भोग लगाया गया। मावा, सूखा मेवा और ड्रायफ्रूट अर्पित करने के बाद ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर भस्म रमाई गई।