पलामू:शादी के लिए न मानने पर प्रेमी ने नाबालिग का फोटो किया वायरल, पीड़िता पेड़ के फंदे से झूली!
पलामू: जिले के मनातू थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर आ रही है जहां शनिवार की सुबह एक नाबालिग लड़की का शव पेड़ के फंदे से झूलते हुए मिलने से सनसनी मच गई है। इस बात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से उतर गया।शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।पूरे मामले में नाबालिग की मां के आवेदन पर दिलावर और उसकी एक चचेरी बहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है चर्चा है कि सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद नाबालिग ने खुदखुशी की। इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है।
- Advertisement -