Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में लगा भीषण जाम, 12 किमी तक कारों की लाइन; महीने भर में पांचवीं बार आग लगी
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सोमवार को भी जबरदस्त भीड़ रही। रात 8 बजे संगम से फाफामऊ तक 12 किमी लंबा जाम लगा रहा। महाकुंभ से 10-12 किमी के एरिया में पूरे शहर की यही स्थिति है।प्रयागराज के सभी 7 एंट्री पॉइंट जाम हैं। वहीं, महाकुंभ मेला परिसर में सोमवार दोपहर एक बार फिर आग लग गई। सेक्टर-8 में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने जल्द काबू पा लिया। श्री कपि मानस मंडल और उपभोक्ता संरक्षण समिति के शिविर में आग लगी थी। दोनों शिविर में दो-दो तंबू जल गए।
- Advertisement -