लखनऊ: श्री जन्मभूमि के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास जी का निधन हो गया है। 85 वर्षीय सत्येंद्र दास की ‘ब्रेन हेमरेज’ के कारण तबीयत बिगड़ जाने के बाद उन्हें लखनऊ के SGPGI में रविवार को भर्ती कराया गया था। अस्पताल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी श्री सतेंद्र दास जी ने आज अंतिम सांस ली। उन्हें 3 फरवरी को स्ट्रोक के कारण गंभीर हालत में न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू में भर्ती कराया गया था। आचार्य सत्येंद्र दास ने 85 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। आचार्य सत्येंद्र दास 3 फरवरी से ही अस्पताल में भर्ती थे।
सत्येंद्र दास 34 साल से रामजन्मभूमि में बतौर मुख्य पुजारी सेवा दे रहे थे। 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी विध्वंस के समय वे रामलला को गोद में लेकर भागे थे। तब से लेकर आज तक राम लला की सेवा कर रहे थे।