---Advertisement---

महापर्व चैती छठ: व्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य, संतान की सलामती के लिए मांगी मन्नत

On: April 3, 2025 4:33 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– हिंदू नववर्ष के प्रथम मास चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर आस्था, तप और सूर्योपासना के चार दिवसीय लोकपर्व चैती छठ के तीसरे दिन गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस महापर्व का समापन होगा।

श्रद्धा और समर्पण का अनूठा नजारा

चैती छठ को लेकर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह देखा गया। परंपरागत छठ गीतों की मधुर गूंज के बीच व्रतियों ने सूप में फल-फूल और पकवान अर्पित कर भगवान भास्कर को नमन किया। कुछ श्रद्धालु दंडवत करते हुए छठ घाट पहुंचे, जिनके चरण स्पर्श कर भक्तजन आशीर्वाद लेते नजर आए।

करीब 36 घंटे के कठिन निर्जला व्रत के साथ यह पर्व विशेष रूप से संतान की दीर्घायु और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है। मान्यता है कि छठ व्रत करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।

भव्य सजावट और ऐतिहासिक जनसैलाब

श्री बंशीधर नगर स्थित अति श्री बंशीधर सूर्य मंदिर परिसर और बाकी नदी तट के छठ घाटों को भव्य रूप से सजाया गया। इस वर्ष श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी, जिससे माहौल कार्तिक छठ की भांति भक्तिमय हो गया।

प्रभात क्लब की ओर से साफ-सफाई, रोशनी और ध्वनि प्रसारण की उत्तम व्यवस्था की गई थी, जबकि नगर पंचायत ने व्रतियों के लिए टैंकर से जल आपूर्ति सुनिश्चित की। देर रात तक श्रद्धालु छठ महापर्व का आनंद उठाते दिखे।

बच्चों ने मेले का लिया भरपूर आनंद

छठ पर्व के अवसर पर लगे मेले में बच्चों की खूब चहल-पहल देखने को मिली। मेले में लगी चाट, चाउमीन, गोलगप्पे, आइसक्रीम और विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों की दुकानों पर भी खूब भीड़ उमड़ी। बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी मेले में खरीदारी और खान-पान का जमकर लुत्फ उठाया।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

छठ महापर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। छठ घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई, वहीं बंशीधर नगर थाना के अधिकारी दल-बल के साथ पूरे आयोजन पर नजर बनाए रहे। सुरक्षा बलों ने मेले में असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखी, जिससे श्रद्धालु निर्भीक होकर छठ पर्व का आनंद ले सके।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित