मझिआंव (गढ़वा): विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह गुरुवार को मझिआंव मेन बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष नीरज कमलापुरी के आवास पर “चाय पर चर्चा” कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान कई स्थानीय व्यवसायी उपस्थित रहे और उन्होंने मुख्य बाजार व नगर पंचायत क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से विधायक को अवगत कराया।
व्यवसायियों ने विशेष रूप से कोयल नदी तट स्थित श्मशान घाट की दयनीय स्थिति तथा वहां तक जाने वाले मार्ग की खराब हालत की ओर ध्यान दिलाया।
चर्चा के बाद विधायक श्री सिंह ने श्मशान घाट का निरीक्षण भी किया और आवश्यक सुधार का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर व्यवसायिक संघ अध्यक्ष नीरज कमलापुरी ने कहा,
“यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पहली बार कोई जनप्रतिनिधि हम व्यवसायियों के साथ बैठकर हमारे सुख-दुःख की बात कर रहे हैं। इससे निश्चित रूप से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।”
चर्चा में अशोक चौरसिया, धनंजय सोनी, चंदन कमलापुरी, शिव प्रसाद कमलापुरी, विजय कमलापुरी, अनिल कमलापुरी, संजय कमलापुरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।














