---Advertisement---

रांची: हुंडरू जलप्रपात में बड़ा हादसा टला, जलाशय में डूब रहे तीन स्कूली बच्चों को पर्यटनकर्मियों ने बचाया

On: November 15, 2025 9:51 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची के सिकिदरी थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हुंडरू जलप्रपात शनिवार को एक बड़े हादसे का साक्षी बनते-बनते रह गया। जलप्रपात के पास मगतू मारादह जलाशय में डूब रहे तीन स्कूली बच्चों की जान वहां मौजूद पर्यटनकर्मियों की सूझबूझ और तत्परता ने बचा ली।

घटना सुबह उस समय हुई, जब हजारीबाग जिले के चुरचू स्थित आईडल चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर हुंडरू जलप्रपात पहुंचे थे। घूमने के दौरान बच्चों का एक समूह जलाशय क्षेत्र की ओर निकल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन बच्चे पानी में उतर गए थे, इसी दौरान या तो उनका पैर फिसल गया या फिर वे पानी की वास्तविक गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके। कुछ ही पल में वे गहरे पानी में जाने लगे और घबराकर चिल्लाने लगे।

बच्चों की आवाज सुनते ही मौके पर तैनात पर्यटनकर्मी सक्रिय हो गए। सुरक्षा गार्डों ने बिना वक्त गंवाए जलाशय में छलांग लगाई और तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कुछ मिनटों की मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बचाव के तुरंत बाद बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया। फिलहाल सभी छात्र सुरक्षित हैं, हालांकि हादसे के दौरान मौजूद शिक्षक व अन्य बच्चे इस घटना से काफी सहम गए थे।

घटना के बाद स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और आसपास मौजूद पर्यटकों ने पर्यटनकर्मियों की बहादुरी और त्वरित निर्णय क्षमता की सराहना की। समय पर की गई यह कार्रवाई एक बड़ी दुर्घटना को टालने में निर्णायक साबित हुई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now