झारखंड वार्ता संवाददाता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 25 नवंबर को श्री बंशीधर नगर में बड़ी कार्रवाई की गई। कनीय विद्युत अभियंता (जेई) महादेव महतो के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पांच लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। सभी आरोपियों के खिलाफ बंशीधर नगर थाना में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 व 138 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। विभाग ने इन पर कुल 80 हजार रुपये क्षतिपूर्ति जुर्माना भी लगाया है।
अवैध कनेक्शन काटे गए, तार जब्त
अभियान के दौरान टीम ने सभी जगहों पर बिजली चोरी के लिए लगाए गए अवैध तारों को जब्त किया और कनेक्शन काट दिए। जेई महादेव महतो ने बताया कि यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जिले में चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बिजली चोरी पर पूरी तरह रोक लगाना है। उन्होंने कहा कि किसी भी उपभोक्ता द्वारा बिना मीटर या बिना अधिकृत कनेक्शन के बिजली उपयोग करने पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
किस–किस पर लगा कितना जुर्माना
छापेमारी में पकड़े गए लोगों में लाल बाबू, पिता जवाहर प्रसाद, नगर ऊंटारी निवासी — बिना मीटर बिजली जलाते पाए गए, ₹30,000 जुर्माना, सुनील सिंह, पिता हरि प्रसाद सिंह, निवासी जंगीपुर — ₹15,000 जुर्माना, अजय पाल, पिता परीखा पाल, निवासी जंगीपुर — ₹15,000 जुर्माना, उपेंद्र ठाकुर, पिता लोचन ठाकुर, ग्राम भोजपुर — ₹10,000 जुर्माना, महेंद्र ठाकुर, पिता लोचन ठाकुर, ग्राम भोजपुर — ₹10,000 जुर्माना लगाया गया है।
बिजली विभाग की कड़ी चेतावनी
जेई महादेव महतो ने कहा कि बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं। विभाग नियमित रूप से छापेमारी करेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नियमित बिल जमा करें और अधिकृत कनेक्शन का ही उपयोग करें।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
अभियान में विद्युत कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार गौतम, सहायक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, मानव दिवसकर्मी संजीव कुमार और राम प्रकाश उरांव शामिल थे।
श्री बंशीधर नगर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, पाँच लोगों पर एफआईआर — 80 हजार रुपये का जुर्माना














