मानगो: बेखौफ चोरों ने बड़ा हनुमान मंदिर के प्रवेश द्वार का शीशा तोड़,दान पेटी से लाखों रुपए लेकर फरार! सीसीटीवी में कैद

Estimated read time 1 min read
Spread the love

बड़ा हनुमान मंदिर में चोरी अंधेर नगरी चौपट राजा

भगवान सुरक्षित नहीं वहां इंसान कैसे सुरक्षित:विकास सिंह

जमशेदपुर:मानगो दाईगुट्टू मुख्य सड़क स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में अपराधियों ने देर रात लगभग 1:00 am में प्रवेश द्वार का शीशा तोड़कर गर्भगृह में प्रवेश कर दान पेटी में रखे लाखों रुपए लेकर चंपत हो गए , सुबह जब पुजारी ने मंदिर खोला तो देख कर दंग रह गए प्रवेश द्वार और गर्भ गृह शीशा टूटा हुआ था चोर गर्भ गृह में प्रवेश कर दान पेटी में रखे सारे रुपए लेकर भाग गए मंदिर के पुजारी ने मौके में पहुंचे भाजपा नेता को बताया कि दो महीने से दान पेटी खोला नहीं गया था। लाखों रुपए होने की उम्मीद है ।

पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि शहर की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है दिनदहाड़े चोरी और गोली चलन की घटना घटित हो रही है ।

विकास सिंह ने जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक से मांग किया है कि मामला चोरी के साथ-साथ हिंदू भावनाओं से जुड़ा है इसीलिए खुद इस मामले में संज्ञान लेकर अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करें।