अभय मांझी
मनिका: लातेहार जिले के मनिका प्रखंड में आज दोपहर से मौसम ने बदली करवट, आंधी तूफान के साथ तड़क मलक के साथ बारिश हुई। जहां तापमान 3 दिनों में 38 से 40 डिग्री हो गई थी। लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया थी। मौसम ने एकदम करवट बदली तो लोगों को गर्मी से राहत मिली।

आज दिन गुरुवार को दोपहर में आसमान में बादल छा गए। तेज हवाएं चली। इसके बाद बारिश हुई । जिससे तापमान में गिरावट आया। तेज हवा के कारण NH39 रोड पर पेड़ भी गिर गए। जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा ।और कई वाहन जाम में फंसे रहे। जेसीबी की मदद से रोड में गिरे पेड़ को हटवाया गया और आवागमन सुचारू रूप से चालू किया गया । वहीं जाम में स्कूल बस भी फंसे रहे। मनिका प्रखंड के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है।
