---Advertisement---

मनिका: मौसम ने ली करवट, बारिश से गर्मी से मिली राहत

On: April 10, 2025 2:19 PM
---Advertisement---

अभय मांझी

मनिका: लातेहार जिले के मनिका प्रखंड में आज दोपहर से  मौसम ने बदली करवट, आंधी तूफान के साथ तड़क मलक के साथ बारिश हुई। जहां तापमान 3 दिनों में 38 से 40 डिग्री हो गई थी। लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया थी। मौसम ने एकदम करवट बदली तो लोगों को गर्मी से राहत मिली।

आज दिन गुरुवार को दोपहर में आसमान में बादल छा गए। तेज हवाएं चली। इसके बाद बारिश हुई । जिससे तापमान में गिरावट आया। तेज हवा के कारण NH39 रोड पर पेड़ भी गिर गए। जिससे आवागमन घंटों बाधित रहा ।और कई वाहन जाम में फंसे रहे। जेसीबी की मदद से रोड में गिरे पेड़ को हटवाया गया और आवागमन सुचारू रूप से चालू किया गया । वहीं जाम में स्कूल बस भी फंसे रहे। मनिका प्रखंड के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है।

तेज हवा के कारण मनिका प्रखंड में कई जगह बिजली के खंभे और तार भी गिर गए, जिसके कारण लाइन भी बाधित हुई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now