Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की चौतरफा निंदा हो रही है। अमेरिका, रूस, इटली समेत दुनिया के तमाम देशों ने दुख जताया है और इस आतंकी कृत्य की कड़ी निंदा की है। किसने क्या कहा, जानें
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए सोशल’ प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ पर लिखा, ‘कश्मीर से बेहद परेशान करने वाली खबर आई है आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। हम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
https://x.com/ANI/status/1914749066212225341?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1914749066212225341%7Ctwgr%5E953d0ca0e6c22db3f73c1eaadb7978603b1c3049%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-19543914664046139039.ampproject.net%2F2503242227001%2Fframe.html
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है।उम्मीद करते हैं कि हमले को अंजाम देने वाले अपराधियों को उचित सजा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारतीयों के साथ अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर से दोहराते हैं।
संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्रालय ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उनकी तरफ से कहा गया है कि यूएई “इन आपराधिक कृत्यों की कड़ी निंदा करता है और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने के मकसद से की गई हिंसा और आतंकवाद के सभी रूपों को स्थायी रूप से अस्वीकार करता है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, “उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं। इस भयावह हमले पर शोक जताते हुए हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।”
भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ ने लिखा, “जम्मू और कश्मीर में हुए नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है।”
https://x.com/ANI/status/1914726670734422464?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1914726670734422464%7Ctwgr%5E1c04845183b8063e95b10ce74c2933430013ba61%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-1327815961436228093.ampproject.net%2F2503242227001%2Fframe.html