सिसई: प्रखण्ड क्षेत्र के रणजीत नारायण सिंह सरस्वती विद्या मंदिर कुदरा, सिसई में श्रीनिवासन रामानुजन के जयंती पर गणित दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य देवेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में उनके जन्मदिवस पर छात्र छात्राओं के बीच गणित रेस का उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने गणित रेस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। गणित रेस में कक्षा दशम से बहन साक्षी ने प्रथम स्थान,बहन स्वाती द्वितीय तथा भैया अभिनव देवघरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा नवम से बहन सोनी कुमारी प्रथम स्थान पर रही, तथा भैया सुमन उराँव द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा अष्टम से प्रिंस राज प्रथम स्थान पर रहे, वहीं भैया निलेश द्वितीय तथा भैया सुमित तृतीय स्थान पर रहे। इसके बाद जयंती का कार्यक्रम आरंभ किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख आचार्य मृत्युंजय कुमार मिश्र ने श्रीनिवासन रामानुजन के उपर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि श्रीनिवासन रामानुजन एक ऐसा गणितज्ञ थे।जिन्होंने ब्रिटिश शासन के अन्दर रहते हुए भी जर्नल आफ द इंडियन मैथेमेटिकल सोसायटी में अपने शोध-पत्रों को प्रकाशित किया। आज रामानुजन योग सम्पूर्ण विश्व में एक पाठ्यक्रम के रूप में अपनाया गया है । इसके बाद भैया गौरव ,बहन सुरभि रानी , बहन शिवानी , तथा अन्य भैया बहनों ने अपने अपने विचार रखे। आचार्य कमल सिंह जी ने मंच से प्रधानाचार्य देवेन्द्र वर्मा द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत कराया।
अंत में प्रधानाचार्य देवेन्द्र वर्मा जी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बच्चों को श्रीनिवासन रामानुजन के बारे में सामान्य ज्ञान का अभ्यास कराया तथा उन्हें प्रेरित किया कि ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।
फिर वन्दे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र वर्मा, आचार्य मृत्युंजय कुमार मिश्र, नाथु भगत, कमल सिंह, जितेन्द्र कुमार, विक्रम सिंह, दीदी जी ममता कुमारी, सरिता कुमारी, कौशल्या कुमारी, एवं विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।