नोएडा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पहनावे पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रसीदी पर हमला हुआ है, एक निजी न्यूज चैनल के स्टूडियों में मौलाना पर हमला किया गया है। बताया गया है कि यह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया है। मौलाना साजिद रसीदी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस संबंध में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में मौलाना साजिद रसीदी हिस्सा लेने पहुंचा था। इसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना पर स्टूडियो पर चढ़कर हमला कर दिया है। पिटाई करने वाले इन कार्यकर्ताओं के नाम सपा अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह भाटी, सपा छात्रसभा का जिलाध्यक्ष मोहित नागर, छात्रसभा का प्रदेश सचिव प्रशांत भाटी हैं। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह अपनी राष्ट्रीय नेता का अपमान सहन नहीं कर सकते। इसलिए उन लोगों ने मौलाना साजिद रशीदी को अपमान करने की सजा दी है।
दरअसल मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव द्वारा एक मस्जिद का दौरा किए जाने के दौरान पहने गए कपड़ों पर टिप्पणी की थी। डिंपल यादव के मस्जिद में जाने के फोटो-वीडियो सामने आए तो मौलाना ने कहा- “मैं एक फोटो दिखाता हूं, जिसे देखकर शर्मा जाएंगे। मैं किसी का नाम नहीं लेता लेकिन सभी जानते हैं, जो मोहतरमा उनके साथ थीं वो तो अपने मुस्लिम पहनावे में थीं। उनका सिर ढका हुआ था। दूसरी मोहतरमा थीं डिंपल यादव। उनकी पीठ का फोटो देख लीजिए। नंगी बैठी हैं।“