---Advertisement---

श्री शनि देव मंदिर कमिटी की बैठक सम्पन्न, 6 जून को शनि जयंती व 7 जून को सातवां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

On: June 2, 2024 1:46 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– नगर पंचायत क्षेत्र के अहिपुरवा स्थित शनि देव मंदिर के प्रांगण में शनिवार के शाम में श्री शनि देव धर्मार्थ आश्रम कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष विक्रांत कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से महंत श्री श्री शनि पीठाधीश्वर अनंत विभूषित वालयोगेश्वर स्वामी शनि देव जी महाराज शामिल हुए। बैठक में आगामी 6 एवं 7 जून को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए राजनीति तैयार की गई।

बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया तथा आगामी 6 जून को शनि जयंती महोत्सव एवं 7 जून को शनि देव मंदिर के सातवां वार्षिक उत्सव भव्य तरीके से धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के तहत 6 जून को शनिदेव का अभिषेक एवं विधिवत पूजन अर्चन एवं 7 जून को महा भंडारा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

बैठक के मौके पर महंत श्री शनि देव जी महाराज ने कहा कि शनि जयंती एवं वार्षिक उत्सव को लेकर मंदिर में श्री शनि देव की भव्य दरबार सजेगा और पुष्प व विद्युत सज्जा की जाएगी। प्रातः मंदिर में भगवान शनि देव जी के दरबार में पूजन व आरती होगी वही अनुष्ठान के तहत हवन होगी और संध्या में सरसों तेल की बाबा की ज्योत प्रज्वलित की जाएगी। उन्होंने कहा कि शनि उपासना कर्म और कर्तव्य के प्रति दृढ़ संकल्पित और प्रेरित करती है, वही सभी कष्ट दूर होते हैं। उन्होंने कमेटी के सभी सदस्यों से इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने और तन मन व धन से सहयोग करने की अपील की है। बैठक में श्री शनि देव धर्मार्थ आश्रम कमेटी का विस्तारीकरण कर नए कमेटी का पुर्नगठन करने पर चर्चा किया गया। बताया गया कि 7 जून को कमेटी का गठन कर चयनित लोगों को पदभार दिया जाएगा।

बैठक में शनि देव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित नंदकिशोर दास महाराज, संरक्षक दिनेश पांडे, कमेटी के अध्यक्ष विक्रांत सिंह सोनू, सचिव उदय नारायण सिंह, उपाध्यक्ष सुभाष पासवान एवं डॉ भुनेश्वर तिवारी, चंचल प्रताप देव, कमलेश पांडेय, अखिलेश प्रसाद, मनदीप कुमार उर्फ प्रदीप राम, अशोक चंद्रवंशी,खखनु पासवान, मनोज कुमार चौधरी, सुनील राम, गुलाब पासवान, सुभाष पासवान, देवेंद्र प्रसाद सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, हीरा विश्वकर्मा, चंद्रशेखर पांडेय,भोला राम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं