सिल्ली:- सिल्ली प्रखंड अंतर्गत बड़ा चांगडु पंचायत सचिवालय भवन परिसर में पंचायत समिति सदस्य रवीना देवी की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में आवश्यकता अनुसार योजनाओं का चयन करना वृद्धा विद्वान विकलांग व्यक्तियों को पेंशन योजना में जोड़ना किसानो को कृषि कार्य पर जोर देना तथा ग्राम पंचायत के विभिन्न योजनाओं को समाधान करने हेतु विचार विमर्श किया गया। साथ ही पंचायत सचिवालय की चाबी मुखिया द्वारा नहीं दिए जाने के कारण बैठक पंचायत सचिवालय के बाहर की गई इसके लिए आगामी बैठक के लिए मुखिया से चाबी उपलब्ध कराने हेतु बीडीओ के समक्ष बातों को रखी जाएगी। इस मौके पर उप मुखिया कमला देवी, संध्या देवी, ईश्वरी देवी ,बद्रीनाथ मुंडा ,राम धन महतो ,शंकर पातर मुंडा, राकेश लोहरा ,मालती देवी , अरुण मुंडा,गुणवा देवी,अमीन लोहरा,चनी देवी,समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।