सिल्ली : – मुरी गोला पथ पर कुतरू पेट्रोल पंप के समीप शादी घर से वापस जा रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन पर सवार 4 यात्री घायल हो गए एवं अन्य 2 यात्री बाल बाल बचे। 4 यात्रीयों को हल्की चोटें आई थीं जिन्होंने गोला सदर अस्पताल में इलाज कराया गया।जानकारी के मुताबिक बीते रविवार रात रामगढ़ (केदला ) से स्कॉर्पियो ( एच जीरो 1बीआर 1972)पर सवार चालक समेत 6 लोग सिल्ली थाना अंतर्गत टुटकी नावाडीह गांव में शादी समारोह में शामिल होन पहुंचे थे। सोमवार प्रातः 4 बजे वापस घर लौट रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कुतरू पेट्रोल पम्प के समीप स्कॉर्पियो का अगला चक्का ब्लास्ट हो जाने से स्कॉर्पियो सड़क पर 4 पलटी खाते हुए खड़ा हो गया। इस क्रम में चालक समेत 4 लोगो को हल्की चोटे आई जिन्हे गोला सदर अस्पताल में इलाज कराया गया।
इधर घटना की सूचना पाकर रामगढ़ जिला कांग्रेस नेता बजरंग महतो अस्पताल पहुंचे एवं घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना। मुरी ओपी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर थाना ले आई है।