सिल्ली:- सिल्ली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोटा स्कूल मैदान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 एवं 26 दिसंबर को शहीद निर्मल महतो की जयंती के शुभ अवसर पर दो दिवसीय फुटबाल खेल का आयोजन मिलन फुटबॉल क्लब लोटा की ओर से किया गया। जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के रांची जिला उपाध्यक्ष सह सिल्ली विधानसभा प्रभारी रामानंद बेदिया उपस्थित रहे। फाइनल मैच वाईएससी सालहन एवं गोड़ाडीह एफसी के बीच खेला गया। जिसमें वाईएससी सालहन के खिलाड़ियों ने खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल लगाकर गोड़ाडीह एफसी को हराया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार के रूप में एक बड़ा खस्सी और शील्ड देकर सम्मानित किया। वही उपविजेता को भी एक छोटा खस्सी और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर खेलते रहने से खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है तथा शरीर भी चुस्त दुरुस्त रहता है छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहने से हमें कभी बड़े प्रतियोगिता में भी भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है खेल के क्षेत्र में भी भविष्य का निर्माण की बहुत सारी संभावनाएं हैं जिसका लाभ हम ले सकते हैं। राहे के जीप सदस्य बादल कुमार महतो एवं सिल्ली पूर्वी की जिप सदस्य लक्ष्मी कुमारी ने भी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर खतियानी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रोहित दास चौधरी, सोनाहातू के कृष्णा मुंडा, झामुमो के सिल्ली प्रखंड अध्यक्ष बलराम महतो उर्फ राधिका, अजीत महतो, हरे कृष्णा महतो, लोटा के पूर्व मुखिया रविंद्र नाथ मुंडा समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।
मिलन फुटबॉल क्लब का दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन
By admin 01
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भव्य गंगा आरती, उमड़ा जनसैलाब,दिखी वाराणसी की भव्य व दिव्य झलक
04:25
मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन
02:19
कोयल नदी में डुबने से 4 नाबालिकों की हुई मौत,एक का शव बरामद, 3 की तलाश जारी
03:21
भुईया समाज ने दिया मुनेश्वर को अपना समर्थन
02:10
सलमान के बाद अब शाहरुख से 50 लाख रंगदारी की मांग, वरना जान से मारने की धमकी
01:04
आस्था के महापर्व छठ पर झारखंड के 24 जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय देखें
01:30
चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, कंडक्टर ने बचाई यात्रियों की जान
01:46
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
06:04
गिरिनाथ सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा गढ़वा में भय का वातावरण
03:41
बरडीहा में जनसभा, विकास और क्षेत्रीय मुद्दों पर जोर
04:11
- Advertisement -