---Advertisement---

नगर उंटारी में सर्व सुविधा संपन्न अधिवक्ता भवन बनाने के लिए मंत्री मिथिलेश ने की पहल, सीएम को सौंपा ज्ञापन

On: September 22, 2024 4:47 AM
---Advertisement---

Garhwa: गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने नगर उंटारी में अधिवक्ताओं के लिए सर्व सुविधा संपन्न भवन बनवाने की पहल की है। इस संबंध में  मंत्री श्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंप कर इस दिशा सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में मंत्री श्री ठाकुर ने कहा है कि नगर ऊंटारी (श्री बंशीधर नगर) व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं को बैठने, कार्य करने एवं प्रसाधन तक की व्यवस्था नहीं है। इस कारण इन्हें न्यायालय के दैनिक कार्यों को निष्पादन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से अवगत कराते हुए अधिवक्ता संघ नगर ऊंटारी के अध्यक्ष बृजेश कुमार चौबे ने नगर ऊंटारी में व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं के लिए सर्व सुविधा संपन्न भवन निर्माण करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में श्री चौबे ने मंत्री श्री ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है। उनके ज्ञापन के आलोक में मंत्री ने श्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपकर इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि इस मामले में मुख्यमंत्री ने यथाशीघ्र सकारात्मक करवाई करने की बात कही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now