---Advertisement---

पलामू: कुएं में तैरती मिली लापता बच्ची की लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

On: November 9, 2025 3:15 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। चैनपुर थाना क्षेत्र में दो दिनों से लापता 10 वर्षीय बच्ची का शव रविवार को एक कुएं से बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है, वहीं दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है।

सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, चैनपुर इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार समेत कई अधिकारी पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू की।

गांव के कुएं से मिली लापता बच्ची की लाश

पुलिस के मुताबिक, 10 वर्षीय बच्ची दो दिनों से लापता थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई थी। रविवार को गांव के ही एक कुएं से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने झांककर देखा तो कुएं में बच्ची का शव तैरता मिला।

ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। चैनपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान लापता नाबालिग लड़की के रूप में हुई।

गला दबाकर हत्या, शरीर पर चोट के निशान

एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बच्ची की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। शव पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई हो।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और पुलिस ने हत्या व दुष्कर्म दोनों बिंदुओं पर अनुसंधान शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

गांव में मातम और आक्रोश

इस निर्मम वारदात से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने मामले की त्वरित जांच और न्याय का आश्वासन दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now