---Advertisement---

विधायक अनंत प्रताप देव ने सड़क दुर्घटना में मृतक के श्राद्ध कर्म हेतु किया आर्थिक सहयोग

On: September 6, 2025 9:00 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

केतार (गढ़वा)। प्रखंड के आदिवासी टोला मायर निवासी चंदेश्वर सिंह की आंध्र प्रदेश के नेल्लूर में सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्व. चंदेश्वर सिंह के श्राद्ध कर्म के लिए विधायक अनंत प्रताप देव ने आर्थिक सहयोग प्रदान कर परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष लालेश्वर राम, संगठन सचिव संजय वर्मा, दिनेश वर्मा, दिव्यम शुक्ला, इम्तियाज अंसारी, आनंद गुप्ता, बिंदु राम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को इस कठिन घड़ी में ढ़ांढस बंधाया।

विधायक की संवेदना

प्रखंड अध्यक्ष जलेश्वर राम ने बताया कि विधायक अनंत प्रताप देव वर्तमान में अस्वस्थ हैं, जिस कारण वे मौके पर उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि विधायक ने आश्वस्त किया है कि स्वास्थ्य लाभ के बाद वे व्यक्तिगत रूप से मृतक परिजनों से मुलाकात कर दुख साझा करेंगे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चंदेश्वर सिंह का स्वभाव मिलनसार था और वे हमेशा समाजहित के कार्यों में आगे रहते थे। उनकी असामयिक मृत्यु से न केवल परिवार बल्कि पूरा क्षेत्र शोकाकुल है। लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now