पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद की सुरक्षा गार्ड और जूनियर डॉक्टर से झड़प, मारपीट तक पहुंची नौबत

On: July 31, 2025 9:03 PM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता
पटना: सीतामढ़ी सांसद लवली आनंद के पुत्र एवं शिवहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चेतन आनंद के साथ पटना एम्स में कथित तौर पर बदसलूकी और मारपीट की घटना सामने आई है। विधायक चेतन आनंद एक मरीज से मिलने एम्स पहुंचे थे, जहां किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी सुरक्षा गार्ड और जूनियर डॉक्टर से हो गई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई।
विधायक ने आरोप लगाया है कि सुरक्षाकर्मी ने उनके साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार किया, बल्कि मारपीट भी की। इस संबंध में विधायक चेतन आनंद की पत्नी डॉ आयुषी सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच पुलिस और एम्स प्रशासन दोनों स्तरों पर शुरू कर दी गई है। घटना के बाद अस्पताल परिसर में हल्का तनाव का माहौल देखा गया।
प्रभावशाली पृष्ठभूमि, फिर भी हुए शिकार?
चेतन आनंद पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह और मौजूदा सीतामढ़ी सांसद लवली आनंद के पुत्र हैं। इतनी प्रभावशाली राजनीतिक पृष्ठभूमि के बावजूद उनके साथ इस तरह की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अब उनके पिता आनंद मोहन सिंह इस मामले में क्या रुख अपनाएंगे।
राजनीतिक सफर और हाल की स्थिति
वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में चेतन आनंद ने आरजेडी के टिकट पर शिवहर सीट से जीत दर्ज की थी। हालांकि, बाद में नीतीश सरकार के विश्वास मत के दौरान उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में मतदान किया था। इसके बाद से वे जदयू के करीबी माने जाते हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्हें मंत्री बनाए जाने की उम्मीद थी, लेकिन केवल मंत्री स्तर का आवास देकर बात समाप्त कर दी गई।
एम्स प्रशासन ने भी शुरू की जांच
एम्स प्रशासन ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। संबंधित सुरक्षाकर्मी से पूछताछ की जा रही है, वहीं अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।