विधायक पत्नी कल्पना संग जमशेदपुर पहुंचे सीएम हेमंत,कदमा जाहेर थान में की पूजा अर्चना, बोले..!
इस मौके पर मंत्री श्री रामदास सोरेन, सांसद श्रीमती जोबा मांझी, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, विधायक श्री मंगल कालिंदी, विधायक श्री संजीव सरदार, विधायक श्रीमती सविता महतो, पूर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के अलावे आदिवासी संथाल जाहेरथान समिति के संरक्षक श्री लक्ष्मण टुडू, अध्यक्ष श्री भुवा हांसदा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री विक्रम कासके, सचिव श्री पंचू हांसदा, महासचिव भीम के अलावे माझी बाबा श्री बिन्दे सोरेन, श्री सुरेंद्र टुडू एवं समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
- Advertisement -