---Advertisement---

मनरेगा वेंडरों पर कसेगा नकेल, सामग्री मद की राशि लाभुक के खाते में भेजने की तैयारी

On: February 4, 2025 2:48 AM
---Advertisement---

रांची: मनरेगा योजना अंतर्गत सामग्री मद की राशि सीधे लाभुकों के खाते में भेजे जाने पर विचार चल रहा है। ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के निर्देश पर विभाग के अफसर पर इस पर एक विस्तृत एसओपी तैयार करने में लगे हुए हैं। वर्तमान में मनरेगा की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सामग्री मद की राशि संबंधित वेंडर के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाती है, परंतु क्षेत्रिय स्तर पर वेंडरों के विरुद्ध कई प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही है। सामग्री मद की राशि से सामग्री खरीद में भी गड़बड़ी किए जाने की लगातार सूचना मिल रही है। पूरे मामले को ग्रामीण विकास मंत्री के समक्ष भी लाया गया था, मंत्री के निर्देश पर अब सामग्री मद की राशि सीधे लाभुक को ही देने पर मंथन चल रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now