तियानजिन। चीन के तियानजिन में आज से शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है। इस मंच पर दुनिया की कई प्रमुख हस्तियां एकत्रित हुईं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक साथ दिखाई दिए। तीनों नेताओं की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र से पहले पीएम मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग ने अनौपचारिक मुलाकात की। तीनों ने एक-दूसरे से गर्मजोशी से बातचीत की और आपसी सहयोग को लेकर सकारात्मक संकेत दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के साथ लंबी बातचीत की और बाद में इसे सुखद अनुभव बताया।
पाकिस्तान के लिए असहज पल
इस बीच सम्मेलन में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सबका ध्यान खींच लिया। रूस के राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी बातचीत करते हुए हाथों में हाथ डाले आगे बढ़ते दिखाई दिए। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कोने में हाथ बांधे खड़े नजर आए।
उनके पास कोई नेता बातचीत के लिए नहीं आया और वे पूरी तरह से अलग-थलग दिखाई दिए। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि शरीफ टकटकी लगाए मोदी और पुतिन को देख रहे थे। यह दृश्य पाकिस्तान के लिए असहज और कड़वा अनुभव साबित हो सकता है।
तीन महाशक्तियों की साझा तस्वीर
सम्मेलन का सबसे अहम पल वह रहा जब पीएम मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग एक साथ कैमरे में कैद हुए। अंतरराष्ट्रीय मंच पर तीनों दिग्गज नेताओं का यह साझा दृश्य ‘आज की सबसे बड़ी तस्वीर’ बन गया है।
मोदी-पुतिन मुलाकात पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पुतिन से उनकी बातचीत रचनात्मक और सकारात्मक रही। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, ऊर्जा सहयोग और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
यह मुलाकात भारत-रूस संबंधों में मजबूती का संकेत देती है।
पाकिस्तान की ‘डिप्लोमैटिक आइसोलेशन’
कूटनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एससीओ मंच पर पाकिस्तान की यह स्थिति भारत की बढ़ती कूटनीतिक ताकत और वैश्विक स्वीकार्यता का प्रतीक है। जबकि शहबाज शरीफ का अलग-थलग रहना पाकिस्तान के लिए बड़ी कूटनीतिक चुनौती माना जा रहा है।
तियानजिन एससीओ समिट के पहले ही दिन भारत, रूस और चीन की साझी तस्वीर और मोदी-पुतिन की गर्मजोशी ने सुर्खियां बटोरीं। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की उपेक्षा ने उनके देश की स्थिति को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर कठघरे में खड़ा कर दिया।
SCO मंच पर मोदी-पुतिन की केमिस्ट्री छाई, पाक PM बने तमाशबीन

