तेहरान: हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत नौ लोगों की मौत हो गई। ईरान के राष्ट्रपति की मौत के बाद देश की कमान अंतरिम तौर पर मोहम्मद मोखबर (68) को मिली है। मोहम्मद मोखबर वरीयता के आधार पर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने हैं। वे अब संसद के अध्यक्ष और न्यायपालिका के प्रमुख के साथ तीन सदस्यीय परिषद का हिस्सा हैं। तीन सदस्यीय परिषद 50 दिनों के भीतर राष्ट्रपति चुनाव आयोजित करेगा।
वर्ष 2010 में यूरोपीय संघ ने मोखबर को उन व्यक्तियों और संस्थाओं की सूची में शामिल किया जिन पर वह परमाणु या बैलिस्टिक मिसाइल गतिविधियों में शामिल होने के चलते के लिए प्रतिबंध लगा रहा था। दो साल बाद उन्हें इस सूची से हटा दिया गया। वर्ष 2021 में इब्राहिम रईसी के राष्ट्रपति चुने जाने पर मोहम्मद मोखबर उपराष्ट्रपति बने।