गढ़वा: गढ़वा प्रखंड के धर्मडीहा एवं जाटा गांव के 400 से अधिक लोग विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गये हैं। बुधवार को जाटा के काफी संख्या में महिला-पुरूषों ने गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास पर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। जबकि ग्राम धर्मडीहा में जनसंवाद के दौरान भाजपा छोड़कर बिंद समाज के 200 से अधिक युवाओं व पुरूषों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल किया। पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में मंत्री श्री ठाकुर की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित कराने का संकल्प लिया।
