सरायकेला खरसावां: कई मामलों में आरोपी मुखिया अपराध करने कार्तिक मुंडा का शव टीएमएच में मिलने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक जिसे सरायकेला खरसावां पुलिस ने सोनारी में घेर कर दबोचा था।
अगर इस बात की खबर मिलते हैं परिजनों के द्वारा टीएम पहुंचने की खबर है और उनके द्वारा हंगामा की जा रही है।
बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले दिनों अपराध के खिलाफ नो टोलरेंस से की घोषणा की थी और उसके बाद पुलिस में कुछ जोश दिख रहा है।एस पी ने कल ही चांडिल, चौका, इचागढ़, आदि थानो का निरीक्षण कर थानेदारों एवं अन्य कर्मियों को अनेक निर्देश दिए थे और अपराधियों पर नकेल कसने की हर संभव कारवाई करने का आदेश दिया था।
बता दें कि जिले में तेज तर्रार अफसर मुकेश लुणायत की पोस्टिंग हुई है।