सिल्ली : सिल्ली रांगा माटी पथ पर बंता चौक के समीप शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायल को सिल्ली सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया। जानकारी के अनुसार सोनाहातु थाना क्षेत्र के कोंकाडीह निवासी राजकिशोर महतो अपने मोटरसाइकिल में सब्जी बेचने सिल्ली मार्केट जा रहे थे इसी क्रम में बंता चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दी जिससे राजकिशोर महतो सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।